India vs England 3rd ODI: Dinesh Karthik Fails at Number 4 despite KL Rahul's Exit | वनइंडिया हिंदी

2018-07-17 67

Even after Consecutive series Win, Virat Kohli has no Option for Number 4 Batsman. This is main and big concern for team India and kohli. Today, Dinesh karthik was included in the team in place of KL Rahul. But, Karthik also failed to impress, managed to score only 21 runs, got bowled by Adil Rashid.

टीम इंडिया के लिए इस समय बड़ी समस्या चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं. जो स्थायी रूप से अब तक मिला नहीं है. लगातर दो वनडे में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को तीसरे वनडे में बेंच पर बिठा दिया. और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में तरजीह दी. इस यकीन के साथ कि दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर कोहली के सिरदर्द को खत्म करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और दिनेश कार्तिक महज 21 रन के निजी स्कोर पर रशीद के हाथों क्लीन बोल्ड हो गये. तो इस तरह टीम इंडिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. न केएल राहुल चले और न ही दिनेश कार्तिक.